भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन लंच के बाद का खेल अभी जारी है। भारत ने सात विकेट पर 407 रन बना लिए हैं। आज विराट कोहली ने भारत के लिए शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली के टेस्ट मैच में ब्रैडमैन के बराबर 29 शतक हो गए हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (50) के नाम दर्ज हैं। विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 76वां शतक है। यह साल विराट कोहली के लिए अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल टेस्ट में दूसरा शतक और वनडे में भी दो शतक लगाए हैं।
इस बार एशिया के बाहर उनके बल्ले से टेस्ट में दिसंबर 2018 के बाद शतक निकला है। 121 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली रन आउट हो गए। विराट कोहली ने शतक बनाने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जैसा जश्न मनाया। उस समय उनके चेहरे पर हंसी भी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे कुछ लोग कई तरह के मीम्स बनाकर मजे भी ले रहे हैं। वहीं शुभमन गिल ने भी विराट कोहली के इस अंदाज पर मुस्कुराते हुए दिखे।
Virat Kohli kisses his wedding ring when he completed his Hundred and also celebrating his century like Shubman Gill.#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/bWkR3BD9KG
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 21, 2023