केंद्र की बीजेपी सरकार ने स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। अब स्मार्ट सिटी की लिस्ट में 90 शहर शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि तीन बार के प्रयासों में विफलता के बाद तीसरी लिस्ट में देहरादून शहर का नाम भी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हो गया। अब देहरादून की काया पलट हो सकती है हालाँकि अभी इसके दायरे को लेकर संसय बरकरार है
पहले तीन प्रयास में खाली हाथ रहे एमडीडीए ने इस बार दून शहर के दस वार्डों को लेकर ही स्मार्ट सिटी का खाका बुना है। इसमें ईसी रोड, करनपुर, नैनीबैकरी, घंटाघर, बिंदालपुल, कांवली रोड, सहारनपुर रोड का हिस्सा शामिल है। इससे शुरुआती प्लान का आकार काफी घट गया है लेकिन कुल मिलाकर बात यह है कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पे बहुत जल्दी कार्य किया जाना है
देखिये स्मार्ट सिटी लिस्ट-
')}