हाईवे से शराब की दूकान हटी और उन्हें अंदरूनी हिस्से में में खोलने की कोशिशे नाकाम हुई तो आबकारी महकमे ने ऐसा तरीका खोजा कि ये देख लोग भी हैरान रह गए आबकारी महकमे ने लाइसेंस धारक को शराब की चलती फिरती दूकान चलानी की अनुमति दी है
पिथोरागढ़ और चम्पावत में पहले भी शाराब बेचने के ऐसे तरीके सामने आये थे जो की मात्र शक्ति के विरोध में पूर्णतया फ़ैल गया हालाँकि कुछ इलाकों में शराब का काला बाजार भी बन गया है उत्तराखंड के दूर दराज के गावों में शराब रात रात का धंधा बन चूका है ऐसे में शराब की बोतलें दुगनी कीमत पर बेचीं जा रही हैं
अब जब कि ऐसी तस्वीर सामने आ रही है वो नैनीताल की है नैनीताल के दोगडा और आमपड़ाव में दूकान न खोल पाने की वजह से आबकारी विभाग इस तरीके को आजमाने में लग गया है विदेशी शराब की दूकान रानीबाग क्षेत्र में एचएमटी रोड पर हाईवे से 300 मीटर की दूरी पर पिकअप वाहन में खोल दिया गया है शर्त है कि वाहन को इस दायरे से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है ')}