उत्तराखंड की SDRF पुलिस ने एक बार फिर नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया है। नेपाल से हरिद्वार आ रही बस के चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास नदी के तेज बहाव की चपेट में आने की सूचना पर पर SDRF पुलिस कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया गया। SDRF पुलिस ने बस में सवार नेपाली मूल के सभी लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल किनारे पहुँचाया जिसके बाद गाड़ी में सवार लोगों ने राहत की सांस ली।
गंगा का जलस्तर बढ़ा, ऋषिकेश में जल्द शुरू होगी रिवर राफ्टिंग-
उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश होने के वजह से कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से रीवर राफ्टिंग की गतिविधियों पर रोक लगाईं गई है हालांकि शुक्रवार को पर्यटन विभाग की टीम ने गंगा में राफ्टिंग शुरू करने के लिए शुक्रवार को मरीन ड्राइव से निम बीच तक निरीक्षण किया। टीम ने गंगा नदी के जलस्तर को राफ्टिंग के लिए सुरक्षित पाया है। पर्यटन निदेशालय को इसकी रिपोर्ट भी भेज दी गई है। फिलहाल निदेशालय से हरी झंडी मिलते ही राफ्टिंग शुरू हो सकेगी।