रुद्रप्रयाग: “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। केदारनाथ घाटी में यात्रा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं विभिन्न नगर पंचायत एवं ग्राम सभाओं में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया और रैलियों के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, तथा गंगा घाटों की सफ़ाई की गई। सुलभ इंटरनेशनल और नगर पंचायत केदारनाथ के सफाई कर्मियों ने पूरी घाटी में अभियान चलाते हुए दर्शनों के लिए पहुचें श्रद्धालुओं को भी धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया।
ग्राम पंचायत भटवाड़ी सुंनार में परियोजना निदेशक डीआरडीए /स्वजल विमल कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए रोजमर्रा के जीवन में सफाई को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को गांधी जयंती तक विशेष रूप से स्वच्छता अभियान में सक्रियता रखने को कहा।
इस अवसर पर महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, ग्राम प्रधान तथा अभिभावक संघ के आपसी सहयोग से पूरे गाँव में कूड़ा भी एकत्रित किया गया। ग्राम पंचायत बैंजी विकासखंड अगस्त्यमुनि में खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट की अगुआई में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण किया गया।
उन्होंने ग्रामीणों को नियमित तौर पर अपने घर के आसपास सफाई करने की अपील भी की। उधर ग्राम सभा थपलगांव में महिला मंगल दल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।