चमोली : गोविन्दघाट एवं पाण्डुकेश्वर क्षेत्र में एक युवक अपने वाहन UP 65 ER 7031 (थार) पर लगे अवैध हूटर को बजाकर आमजन को परेशान कर अपनी धौंस जमा रहा था जिसकी शिकायत थाना गोविन्दघाट मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवकों का नवाबी नशा उतारा, उपनिरीक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल द्वारा कार चालक सचिन पांडे पुत्र परमात्मा पांडे निवासी वाराणसी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने हिदायत दी गयी।