पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले जनता के लोगों को चिन्हित कर उन्हें पुलिस कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि भविष्य में भी कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रकार की आपदा/सड़क दुर्घटना आदि में पुलिस का सहयोग करने वाले जनता के व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर सम्मानित जनता के विशिष्ट व्यक्ति-
1- श्री गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र श्री नन्दा बल्लभ जोशी,
2- श्री लक्ष्मण कुमार पुत्र श्री जोगा राम, पूर्व प्रधान ग्राम धारीजोशी,
3-श्री पप्पू नेगी पुत्र श्री खीम सिंह नेगी,
4- श्री मयूर नागी पुत्र श्री हरजीत सिंह नागी,
5- श्री धीरज रजवार पुत्र श्री विक्रम चन्द,
6- श्री सोनम पाण्डे पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद,
7- श्री दीपक जोशी पुत्र श्री जगदीश चन्द्र जोशी,
8- श्री अभय सौन पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह,
9- श्री बबलू सामन्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष,
10- कैलाश चन्द्र जोशी पुत्र श्री मोहन चन्द्र जोशी,
11- श्री रविन्द्र सौन पुत्र श्री डुंगर सिंह,
12- श्री सूरज सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य।