भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।
लंच के बाद जयसवाल ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और 151वीं गेंद पर शतक दिया। उन्होंने टॉम हार्टले की गेंद पर बेहतरीन सिक्स लगाते हुए शतक पूरा किया। अपनी इस बेहतरीन पारी में जयसवाल अबतक तीन सिक्स और 11 चौके लगा चुके हैं। यह जयसवाल का अपने टेस्ट करियर के मात्र छठे मैच में दूसरा शतक है। वहीं स्वदेश में यशस्वी के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह पहला और इंग्लैंड के खिलाफ भी पहला शतक है।
इसके साथ ही यशस्वती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उनका टेस्ट का औसत 45 के करीब का है और इस स्ट्राइक रेट 60 का है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जुलाई 2023 को टेस्ट डेब्यू में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और 171 रन की पारी खेली थी।
अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा कर भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के लिए जगह पक्की कर ली है। इस दौरान उन्होंने गिल साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रनों साझेदारी, श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। उसके बाद पाटीदार के साथ 50 रनों से अधिक की पार्टनरशिप कर चुके हैं। चाय के बाद भारत ने तीन विकेट पर 244 रन बना लिए हैं जयसवाल 139 रन बनाकर खेल रहे थे और रजत पाटीदार 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। पहले टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 74 गेंद पर 80 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम ही समय में अपने आप को भारतीय टीम का मजबूत हिस्सा बना लिया है। जायसवाल भारत के लिए टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं।