विभागीय चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर उत्तराखण्ड आयुष विभाग में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा संवर्ग (समूह-क) सेवानियमावली, 2011 के प्राविधानों के अनुसार निम्नलिखित आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों की पदोन्नति अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक वेतन मैट्रिक्स रूपये-67700-208700 (लेबल-11) ग्रेड वेतन रूपये-6600 में की जाती है। उक्त चिकित्साधिकारी वर्तमान में मूल तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करेगें। पदोन्नति के फलस्वरूप नई तैनाती के आदेश पृथक से निर्गत किये जायेगें।