रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ दैड़ा गाँव के रिंकू नेगी ड्रीम 11 पर करोड़पति बने हैं कल चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए आईपीएल मैच में रिंकू सिंह नेगी ने 39 रूपये वाले कांटेस्ट में दो करोड़ रूपये की धनराशि जीती है नेगी ने पांच टीमें बनाई थी और चौथी नम्बर की टीम ड्रीम टीम साबित हुई। उनकी टीम में रविंद्र जडेजा कप्तान और ऋतुराज को उपकप्तान बनाया गया था। रिंकू का ड्रीम 11 पर MR STALLIONS के नाम से अकॉउंट है। रिंकू नेगी जी को बहुत बहुत बधाई।
आपको बता दें कि ड्रीम इलेवन पर कई लोग करोड़पति बन रहे हैं इसी को देखते हुए ड्रीम इलेवन पर कुछ लोग करोड़पति बनने की चाहत में पैसा बर्बाद कर देते हैं। कुछ लोग बिना किसी समझ के कुछ भी टीम बना लेते हैं या फिर कांटेस्ट को बिना जाने ही उसमे हिस्सा ले लेते हैं कई लोग तो दूसरों लोगों को पैसे देकर टीम बनाते हैं ध्यान रखें किसी अनजान व्यक्ति से टीम बनाने के चक्कर में कभी न पड़ें किसी को अपना आईडी पासवर्ड न दें यह काफी खतरनाक हो सकता है अगर खेलना ही है तो सबसे पहले खुद से खेलें और अपने रिश्क को जरूर ध्यान में रखें।