रुद्रप्रयाग में कुमडी जखोली से श्रीनगर जा रही मेक्स रुद्रप्रयाग के करीब जवाडी बाईपास पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गयी जिसमे बताया जा रहा है कि 9 लोग सवार थे। वाहन से 4 लोग पहले ही छिटक गए जिनमे से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी। और 3 लोग घायल हो गये 5 लोग मेक्स के साथ लापता हो गये।
उनमें किसी काभी बच पाना मुस्किल है लेकिन अभी खोजबीन जारी है मेक्स में सभी यात्री स्थानीय बताये जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस को सुचना दी गयी मौके पर सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और 108 की टीम पहुंची। रस्सी के सहारे गहरी खाई से घायलों का रेस्क्यू किया गया।
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि वो घायलों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जबकि एक व्यक्ति हालत गंभीर होने की वजह श्रीनगर रेफर किया गया है।
रुद्रप्रयाग के डीएम भी मौके पर पहुंचे और हरिद्वार से गोताखोर मगाए। अलकनंदा का जलस्तर जादा बढ़ जाने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें –भारी बरसात से मलबे में दबी कार 5 की मौत, डेंजर जोन में नदियों का स्तर
Read Also- गधेरे में 1 किलोमीटर तक बहा युवक, एक फरिस्ते ने ऐसे बचाई जान ')}