जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आजगोविन्दगढ़ से दुर्गा डेयरी, ,चंद्रमणि शमशानघाट का नाला,रक्षा विहार से चुना भटटा,अहीर मंडी (डोभालवाला), बल्लीवाला से अनुराग चौक, चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, देहरा खास 52 ब्लॉक नाला (पटेल नगर),बकरालवाला, भंडारी बाग से इंद्रेश हॉस्पिटल पुल आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।
नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment