उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने मणिपुर के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। केेएल सैनी स्टेडियम जयपुर में खेले जा रहे विजय हजारे मैच में उत्तराखंड ने मणिपुर के खिलाफ चार विकेट खोकर 365 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
युवराज चौधरी ने 151 रनों की पारी खेली। युवराज ने अपनी इस पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और चार छक्के लगाए। युवराज के अलावा कुणाल चंदेला की 71 रन, दीक्षाँशु नेगी के 51 रन और आदित्य तारे के 43 रनों की अहम भूमिका रही।
बता दें कि क्रिकेट के मैदान में अपने हुनर का लोहा मनवाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेने के बाद पंजाब और चंडीगढ़ के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने के बाद उत्तराखंड की टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह इन दिनों धमाल मचा रहे हैं।
रुड़की व झबरेड़ा के बीच स्थित समसपुर खुंडेवाली गांव निवासी युवराज चौधरी के पिता प्रमेश चौधरी किसान हैं। हाल ही में लखनाऊ सुपर जॉइंट ने 30 लाख बेस प्राइस पर युवराज को अपने साथ जोड़ा है, युवराज लगातार अपने खेल से प्रभावित कर रहे हैं, युवराज का सपना भारतीय टीम में खेलने का है।