मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। खेल समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन है और ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल 333 रन की लीड हो गई है। मेजबान टीम के लिए नाथन लायन 41 तो स्कॉट बॉलैंड 10 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाज परेशान भी नहीं कर पा रहे हैं, 82वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लायन को आउट कर दिया था लेकिन नो बॉल होने की वजह से वह बच गए, इसके अलावा आज के पूरे दिन में किस्मत का साथ नहीं रहा यशस्वी जायसवाल के हाथों तीन कैच छूट गए।
एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर 06 विकेट गंवा चुकी थी, मैच तब भारत के शिकंजे में लग रहा था लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने मुश्किल स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक ठोका, मोहम्मद सिराज ने 70 रन के स्कोर पर लाबुशेन को पवेलियन भेजा। कमिंस 41 रन बनाकर आउट हुए नाथन लायन 41 तो स्कॉट बॉलैंड 10 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन है कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी है अब इस मैच में भारत को जीत के कम और ड्रा करने के प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा। अगर पांचवें दिन तीसरे सेशन तक विकेट हाथ में रहते हैं तो भारत टी-20 के अंदाज में भी जीत के लिए प्रयास कर सकता है।
बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेजबानों ने 474 रन पहली पारी में बनाये जवाब में भारत ने 369 रन बनाये, इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त थी।