देहरादून: दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुरेखा डंगवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में “साईं सृजन पटल-मासिक पत्रिका” के पंचम अंक का विमोचन किया। प्रो.डंगवाल ने इस अवसर पर पत्रिका के संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ एवं उनकी संपादकीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और परंपराओं को आमजनमानस तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
उत्तराखंड के अनेक युवा अपनी विलक्षण प्रतिभा के माध्यम से सफलता की कहानियां लिख रहे हैं,उनके कार्यों को पत्रिका में स्थान देकर उनका सम्मान भी हो रहा है और उनकी सृजनशीलता से लोग अवगत भी हो रहे हैं। प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस पत्रिका के माध्यम से समृद्ध उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित जानकारी को पाठकों के साथ साझा की जाये। भविष्य में उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। इस मौके पर उप संपादक अंकित तिवारी भी मौजूद रहे।