रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल जिले में शिक्षकों के आभाव से खासा निराश हैं। जिले में वो हर जगह निरिक्षण करते रहते हैं। वो चाहते हैं कि जिले में हर जगह शिक्षा का स्तर शुधरे और पलायन रुके। निरिक्षण के दौरान कई बार डीएम साहब बच्चों को ब्लैक बोल्ड पर पढ़ाते देखे जाते हैं। लेकिन अब डीएम मंगेश घिल्डियाल के साथ उनकी पत्नी ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
हाल ही में डीएम ने बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग का निरीक्षण किया था कॉलेज में विज्ञान की शिक्षिका की कमी से छात्राओं के दुख को देखते हुए काफी आहत हुए उन्होंने जब यह दुःख अपनी पत्नी को बताया तो उनसे भी नहीं रहा गया और उन्होंने बच्चों को विज्ञान पढ़ाने का फैसला किया क्योंकि उषा जी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में साइंटिस्ट रह चुकी हैं।
उन्होंने कॉलेज में बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का फैसला किया। डीएम साहब नहीं चाहते थे कि यह बात किसी को पता चले लेकिन यदि कोई अच्छा काम कर रहा हो तो लोग उसे हाथों हाथ ले लेते हैं। डीएम डीएम की पहाड़ के प्रति पीड़ा को देखते हुए उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं। उषा घिल्डियाल कक्षा 9 और 10वीं की छात्राओं को विज्ञान पढ़ा रही हैं उनके इस प्रयास की पुरे जिले में सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें-विडियो होनहार युवा ने सरकार से लगाई गुहार ‘बचा लो हमारा पहाड़’ सरकार को दिखाया पहाड़ का सच ')}