बदरीनाथ रोड पे स्थित स्वीत पुल पे एक टेंपो खाई में गिरने से बाल बाल बच गया, ऋषिकेश टेंपो ट्रेवल के वाहन चालक शुभाष कुमार बदरीनाथ से यात्रियों को लेने के लिए जा रहा था। बुधवार को सुबह स्वीत पुल के पास गाडी खड़ी कर वो चाय पीने के लिए दूकान पे चला गया।
गाडी गियर में होने के कारण अपने आप ढलान की और चलनी लगी और पैराफिट तोड़कर खाई की और लटक गयी। जब ड्राईवर ने गाडी देखी तो उसके होश उड़ गये गनीमत रही कि गाडी में कोई व्यक्ति नहीं था। उसके बाद चौकी प्रभारी श्रीकोट महेश रावत जी मौके पर पहुंचे और क्रेन से वाहन को निकला गया। उसके बाद ड्राईवर यात्रियों को लेने बदरीनाथ को निकल गया । कुछ दिनों से चमत्कार की बहुत घटनाएं देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही बस खाई में जाने से बाल बाल बची सामने से आ रही रोडवेज ने मारी थी टक्कर
')}