पंजाब से उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये पंजाब के 8 तीर्थयात्री लापता बताये जा रहे हैं। सभी यात्री अमृतसर पंजाब के रहने वाले हैं 6 जुलाई को उनका घर पर फ़ोन आया था कि वो हेमकुंड से घर की और रास्ता लग चुके हैं। लेकिन उसके बाद किसी को फ़ोन नहीं लगा और ना ही किसी का फ़ोन किसी को गया सभी फ़ोन आउट ऑफ़ सर्विस हो गए। जिस इनोवा कार (पीबी 06एबी 5472) में यात्री सवार थे उसका भी कुछ पता नहीं है।
पुलिस के अनुसार थाना गोविन्दघाट में लवप्रीत निवासी अमृतसर पंजाब ने बताया कि उनके परिवार के 8 लोग हेमकुंड की यात्रा पर आये थे। पिछली 6 जुलाई को ड्राईवर में अपने घर फोन करके बताया था कि हम दर्शन कर घर लौट रहे हैं। इसके बाद किसी भी सदस्य का फ़ोन नहीं मिला। यह जानकारी पाने के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसपी चमोली की और एक पुलिस टीम गठित की गयी है। लापता तीर्थ यात्रियों की खोज बीन शुरू कर दी गयी है। तलाश में सीसीटीवी फोटोज खंगाली जा रही हैं सीमावर्ती इलाकों में इस सम्बन्ध में अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों के इस तरह से लापता होने के पीछे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। अभी तक उन लोगों का कुछ पता नहीं चला है।
लापता लोगों में जसवीर सिंह, इकबाल सिंह, महंगा सिंह, परमजीत सिंह, कुलबीर सिंह, हरकेवल सिंह, गोरा सिंह और पाला सिंह बताये जा रहे हैं ये सभी लोग पंजाब अमृतसर के महिता चौक के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही बस खाई में जाने से बाल बाल बची सामने से आ रही रोडवेज ने मारी थी टक्कर
')}