गेस्ट टीचरों की भर्ती को लेकर जिलों से रिक्त पदों की सूचि विषय वार प्राप्त होने के बाद गेस्ट टीचरों की तैनादी के लिए विषय मिलान और ब्लोक मिलान का काम शुरू हो गया है। जल्द ही यह लिस्ट जारी कर दी जायेगी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर प्रत्येक जिले से काफी जादा विरोध देखने को मिल रहा है। कई जगह स्कूलों में गेस्ट टीचर के पिछले अच्छे रिकार्ड्स भी सामने आये हैं। इस लिहाज से लोगों द्वारा गेस्ट टीचर की जल्दी भर्ती कराने की मांग भी हो रही है।
कोर्ट के आदेश के बाद अब एलटी सवंर्ग में गेस्ट शिक्षकों की तैनाती को लेकर शिक्षा महकमा हरकत में आया है। गेस्ट टीचर भी अपनी तैनाती के समय के बारे में असमंजस में थे क्योंकि कोर्ट द्वारा उनकी तैनाती के आदेश दिए जाने के बाद सरकारी महकमा एकदम से गुमसुम हो गया था अंततः इसपे अब फैसला आया है।
सभी खंड शिक्षाधिकारियों को अपने ब्लाक स्तर पर 5 अगस्त तक गेस्ट शिक्षकों की तैनाती कर देने के लिए कहा गया है। जल्दी ही प्रत्येक जिले में विषय और ब्लाक वार गेस्ट टीचर की तैनाती की जायेगी।
यदि इस सूची और संबंधित जिले की सूची में कोई फर्क हो तो उसकी भी चर्चा होगी। कार्य योजना यह तय की गई है कि ब्लाकों में 5 अगस्त तक तो जिले स्तर पर 10 अगस्त तक तैनाती का काम पूरा होना है। इसके बाद यदि किसी जिले और ब्लोक के गेस्ट टीचर को अपने ब्लोक में खाली पद नहीं मिलता तो उसकी तैनाती उसी जिले के दुसरे ब्लोक में की जायेगी।
यह भी पढ़ें- सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र ने जारी किये 349.9 करोड़ राज्य सरकार को बड़ी राहत
')}