उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने पैर पसार दिए हैं। इस जानलेवा बिमारी ने शुक्रवार को एक ओर व्यक्ति की जान ले ली जबकि गुरूवार को भी 2 लोगों की जान स्वाइन फ्लू से हुई है। हालाँकि इन तीनों मामलों में अभी तक दिल्ली एनसीडीसी से जांच के लिए भेजी रिपोर्ट नहीं आई है। राज्य में फ्लू से मरने वालों की संख्या 9 पहुँच गयी है।
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से जादातर मामले सामने आ रहे हैं। सीएमओ डॉ. टीसी पंत ने बताया कि इस मामले में जरूरी एहतियात बरती जा रही है। और साथ ही पहाड़ी जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। दून अस्पताल में भी 10 वार्ड स्वाइन फ्लू और 10 वार्ड डेंगू के मरीजों के लिए रखा गया है।
क्या हैं इसके लक्षण-
शर्दी लगना, सुखी खांसी होना, जुखाम, आँखों से पानी आना, थकावट महसूस होना, सिरदर्द और सांस फूलना, आजकल के मौसम में कोई भी बुखार हो तुरंत ही अच्छे डॉक्टर्स से संपर्क जरूर करें।
क्या हैं सावधानियां-
- इस बिमारी से बचने के लिए सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- खांसी और छींक आते वक्त टीशू का स्तेमाल करें और उसे फेंक दें।
- स्वाइन के मरीज के संपर्क में आने से बचें ।
- बाहर से आने पर या खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धो लें ।
- यदि कोई स्वाइन फ्लू का मरीज ही तो वो मास्क पहने और घर से बाहर न जायें।
- यदि आप स्वाइन फ्लू ग्रस्त इलाके से गुजरें तो मास्क पहन कर जाएँ।
- जिन लोगों को सांस लेने में किसी तरह की परेसानी है और उसे बुखार भी है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
यह भी पढ़ें -देहरादून एटीएम से धनराशी घायब करने वाले मास्टरमाइंड की प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में.. ')}