लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर हालात बड़े नाजुक हो गए हैं सोमवार को भू- स्खलन की चपेट में आने से 2 मोटर साइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी। भवाली-अल्मोड़ा मार्ग में खैरना से आगे भौरसा बैंड में 2 लोग बाइक पर जा रहे थे।
तभी अचानक पहाड़ से मलवा दोनों के ऊपर आ गिरा। जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मरने वाले में एक युवक हल्द्वानी का रहने वाला है। युवक की पहचान पंकज (29 ) पुत्र घनानंद निवासी मकान नंबर-9 बजूनिया हल्दू हल्द्वानी के रूप में हुई है।
क्षतिग्रस्त बाइक में भारतीय सेना का अशोक की लाट वाला प्रतीक चिह्न भी लगा है। दूसरे युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है बाइक के साथ दोनों के शव भी बुरी तरह से पचक गए थे। घटना के बाद कई घंटे जाम लगा रहा। ')}