कोटद्वार शहर के करीबी गाँव मानपुर में 11 साल की लड़की को सांप ने डांस दिया। जिस से उसकी मौत हो गयी। रविवार देर रात घर में सब सो रहे थे तनीषा (11) पुत्री सुरेंद्र सिंह मानपुर गांव अपने बिस्तर पर सो रही थी। तभी घर में सांप घुस आया और तनीषा को डंस दिया रात के करीब ढाई बजे का समय था। सांप के काटते ही किशोरी दर्द से कराह उठी और उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी ।
आनन फानन में पहले तो किशोरी को गाँव के एक ओझा के पास ले गए। लेकिन लड़की की तबियत जादा बिगड़ने पर उसे सुबह करीब 4 बजे कोटद्वार अस्पताल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भी लड़की की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
रस्ते में हायर सेंटर ले जाते वक्त लड़की ने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत की खबर के बाद घर में मातम पसर गया। जल्दी इलाज ना मिल पाने की वजह से मासूम की जान चले गयी। तनीषा मानपुर स्थित शांति बल्लभ मेमोरियल स्कूल में पांचवी की छात्रा थी। तनीषा के स्कूल में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया उसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गयी।
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी-नोवीं कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने किया दुराचार, बेटी की हालत देख रो पड़े सब ')}