इस पुरे हप्ते उत्तराखंड बरसात से बेहाल होने वाला है। देहरादून में मंगलवार सुबह से ही बरसात का सिलसिला जारी है। वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बरसात हो रही है। देहरादून में सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुस्किल हो गया है।
मौसम विभाग ने 9 और 10 अगस्त को प्रदेश भर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए संभवना जताई है कि 13 अगस्त तक बारिश का सिलसिला हल्के तौर पर जारी रहेगा। 14 और 15 अगस्त को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
भारी बरसात के चलते सेकड़ों यात्री रास्तों में फंसे हैं बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ पर मालवा आने की वजह रविवार से बंद मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है मंगलवार सुबह तक मार्ग खुलने के आसार हैं। यहां करीब 200 यात्री रास्तों में फंसे हैं जगह -जगह सडकें लगातार भूस्खलन से संवेदनशील हो गयी हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से सडकें भी संकरी हो गयी हैं।
')}