शनिवार को ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमांद कैंटीन के पास उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गिर गर्इ, गनीमत रही कि बस खार्इ में गिरने की जगह एक पेड़ से अटक गर्इ। यात्रिओं की जान में जान आई और बड़ा हादसा होने से बच गया।
कमांद के समीप चंबा की तरफ से आ रही बाइक को बचाने की चक्कर में बस बस ड्राईवर ने गाडी को जादा बाहर की और ले लिया जिस से बस का टायर सड़क से बाहर हो गया। बस पेड़ के सहारे सड़क पर ही अटक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में चालक और परिचालक सहित 15 यात्री सवार थे। जैसे कैसे डरते डरते लोग बस निचे उतरे किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई सभी यात्रिओं को अन्य बस से ऋषिकेश भेजा गया।
राजस्व उप निरीक्षक विजेंद्र रमोला ने बताया कि हादसे में बाइक सवार धमाड़ी गांव निवासी राजपाल और उसके साथ नौली गांव निवासी रोशन लाल को चोटें आई हैं। दोनो तो 108 सेवा की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि बस को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई। ')}