आप ये सुनकर हैरान रह जाओगे की उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के एक ऐसे गाँव में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल पहुंचे जहां आज तक कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचा था। जिलाधिकारी के गाँव पहुँचने की खबर सुनकर लोगों ने डीएम साहेब का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के दुरस्त गाँव अखोडी की यहाँ पहली बार कोई जिलाधिकारी पधारे थे। यहां कुछ रोज पहले जब डीएम साहब पहुंचे तो लोग हैरान थे।
लोग जिलाधिकारी के उनके गाँव पहुंचें पर काफी खुश नजर आये वहीँ जिलाधिकारी ने भी स्थानीय भाषा में लोगों की समस्या सुनी और उनको गढ़वाली भाषा में ही जवाब भी दिया। डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए जरूरी घोषणाएं भी की। इस दौरान विशेष तरह के भोज का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा की वो जनता की समस्याओं को जल्द निराकरण करेंगे और फिर इस गाँव दुबारा भी आयेंगे डीएम साहेब के इस गाँव पहुँचने के बाद लोगों को भरोषा हो पाया की अब उनकी समस्या का निराकरण जरूर होगा।
यह भी पढ़ें-फिर चर्चा में रुद्रप्रयाग के डीएम, जिले के शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा उनका ये कदम
इस दौरान लोगों ने रोड पर हो रहे घटिया डामरीकरन की शिकायत भी की। जनता द्वारा कुल 40 शिकायतें की गयी जिनमे से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर भी किया गया। डीएम मंगेश घिल्डियाल जिले के दुरस्त गाँवों में कृषि और बागवानी संबंधित योजनाओं से लोगों को जागरूक भी करते हैं जिले के हर स्कूल पहुंचने का वो रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं। उन्होंने शिक्षा और बागवानी के प्रति ग्रामीणों में नयी जागरूकता का संचार किया है। ')}