उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (युपीएमटी) परीक्षा परिणामो में रुद्रप्रयाग की प्रियंका पोस्ती ने टॉप पांच में जगह बनायी है। उन्होंने परीक्षा में 143 अंक अर्जित कर पांचवा स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी से उनके गाँव और परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
उत्तराखंड में बीएएमएस, बीएचएमएस दाखिलों के लिए आयोजित हुइ आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (युपीएमटी) परीक्षा में 474 युवाओं ने क्वालीफाई किया है। प्रदेश भर में 2987 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सामिल हुए थे जिसमे लमगोड़ी गुप्तकाशी की प्रियंका पोस्ती पुत्री श्री प्रकाशचन्द्र पोस्ती ने पांचवा स्थान हासिल किया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रियंका को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है। ')}