मंगलवार को एक कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। आयोजकों ने उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट को कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा था। बेटे के कार्यक्रम में मौजूद होने की सूचना पाकर आनंद सिंह अपने पोते अविनाश मोहन बिष्ट के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए। यहां कार्यक्रम के दौरान योगी जी अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट से मिले।
करीब दस मिनट की मुलाकात में योगी ने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों की कुशल क्षेम भी पूछी। पिता-पुत्र की 6 महीने में यह दूसरी मुलाकात हुई। कार्यक्रम में मिलने पर पिता और पुत्र का गला रुंध गया।
दोनों कुछ बोल नहीं पाए। बस कुछ पल के लिए एक दूसरे को देखते रहे। सीएम आदित्यनाथ ने आगे बढ़कर पिता का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तो पिता फिर भावुक हो गए।
कोटद्वार से नजीबाबाद सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है, यहाँ किसान चीनी सहकारी मिल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि थे।बता दें कि योगी आदित्यनाथ पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम बिथ्याणी के रहने वाले हैं। 05 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ का जन्म पंचुर, जिला पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।
19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ ने 21 वर्ष की उम्र में घर छोड़ दिया था। खबरों के मुताबिक सीएम योगी ने पिता को लखनऊ आने का भी आमंत्रण दिया।
इस कार्यक्रम के आयोजकों ने योगी के पिता को अतिथि कक्ष में बिठा दिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद योगी कक्ष में पहुंचे। पुत्र को देखते ही पिता आनंद बिष्ट भावुक हो गए। पुत्र ने भी पिता के इस भाव को समझा। उन्होंने कुछ देर भतीजे अविनाश और पिता के साथ आए प्रकाश जोशी से भी बातचीत की। और परिजनों का हालचाल भी पूछा। ')}