एक युवती की प्रेमी संग शादी करने की जिद से परेसान परिजनों ने उसे मौत के घाट उत्तार दिया इतना ही नहीं उन्होंने आनन फानन में युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया मामला तब प्रकाश में आया जब प्रेमी ने एसएसपी से इस बात की शिकायत की।
मामला उत्तराखंड के रूडकी के एक गांव का है। रुड़की के बुग्गावाला गांव की एक युवती को अपने ही गांव के एक युवक से प्यार था और वो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन परिजनों ने इस बात का विरोध किया, उन्होंने उसे ऐसा ना करने की सलाह दी।
लेकिन युवती नहीं मानी, उसने हर हाल में लड़के से शादी की ठान ली थी जो कि परिजनों को ना गंवार गुजरी, क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि प्यार करने की इतनी बड़ी सजा भी मिल सकती है। हैरानी की बात तो ये है कि कोई भी मां-बाप ऐसे कैसे कर सकता है।
यहां भाई और मां ने मिलकर युवती का गला गोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया और रातों रात उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया जिसके बाद गांव में खबर आग की तरह फ़ैल गयी। घटना की जानकारी प्रेमी को हुई तो वो शिकायत लेकर एसएसपी के पास पंहुचा जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी।
पुलिस ने युवती के भाई, मां और पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में युवती के मामा और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ')}