उत्तराखंड में गैस सिलेंडर महंगा हो गया है, एक बार फिर आम जनता की जेब पर यह बढ़ोतरी भारी पड़ेगी इस बार 10-20 रूपये नहीं बल्कि 94 रूपये की सीधी बढ़ोतरी की है ऐसा भी नहीं है कि गैस की कीमत साल में ये अकेली बढ़ोतरी होगी पुरे साल में करीब 15 से जादा बार गैस की कीमतें बढ़ाई गयी हैं।
एक और गरीबों को सिलेंडर फ्री देने की बात हो रही है तो दूसरी और सरकार गैस की कीमत बढ़ाकर सिलेंडर की कीमत को व्याज समेत वसूल करने जा रही है। हालाँकि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ साढ़े चार रुपये बढ़ाई गई है।
यह सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 495.86 रुपये में मिलेगा। जीएसटी लागू होने से पहले 421.68 रुपये में मिल रहा सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर में अब 495.86 हुआ है, जो कि एक बड़ी बढ़ोतरी है। वहीं गैरसब्सिडी वालों पर भी सरकार ने फिर से महंगाई थोप दी है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं। उत्तराखंड में गैस सिलेंडर 94 रुपए तक महंगा हो गया है। खास बात ये है कि पिछले साल जुलाई से इसके दाम 19 बार बढ़ाए जा चुके हैं।
गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 94 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे काफी गरीब गैरसब्सिडी वाले ग्रामीण प्रभावित होंगे अब इन लोगों को सिलेंडर 755 रुपये में मिलेगा। यह मूल्य आज गुरूवार से ही लागू हो जाएगा। ')}