गढ़वाल के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी ने चुनावी रण से सरेंडर कर लिया है इतना ही नहीं उनका राजनीती से तौबा करने का भी विचार है ! पूर्व सीएम और सांसद खंडूरी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी हालत में अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे!
खंडूरी के फैसले के पीछे के कई राजनेतिक कारण माने जा रहे हैं! बीसी खंडूरी साफ़ छवी के नेता तो जरुर हैं लेकिन उनकी बढती उम्र अब राजनीति के सामने आ रही है! इतना ही नहीं खंडूरी 2014 से अपने लोकसभा क्षेत्र में बहुत काम सक्रीय दिखे!
खंडूरी के सियासी पारी से रिटायरमेंट के बाद अब कई नए चेहरे अपने नाम की दावेदारी पौड़ी लोकसभा सीट से आगे कर रहे हैं! खंडूरी के सियासी रण से सरेंडर होने का एक और बड़ा कारण उनकी बेटी भी मानी जा रही है!
जानकारों की माने तो पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के समर्थन वाला एक धड़ा यमकेश्वर से विधायक और खंडूरी की बेटी ऋतू भूषण खंडूरी के राज्यमंत्री की पैरवी कर रहा है! ऐसे में अगर जरनल खंडूरी अगले चुनावों में खुद पौड़ी सीट छोड़ते हैं! तो आला कमान बीसी खंडूरी के ऋतू को प्रदेश सरकार में एडजस्ट करने में दिलचस्पी दिखा सकता है!
एक और बात ये है बीसी खंडूरी की उम्र 83 साल हो चुकी है! ऐसे में केंद्र ने पहले ही खंडूरी को संकेत दे दिए हैं की इस बार अंडर 50 वाले चेहरों को ही केद्रीय नेतृत्व प्रमुखता से पार्टी के टिकेट में शामिल करेगा! एन वक्त पर फजीहत ना हो इसलिए भी जरनल ने राजनीती से सन्यास का मन बनाया है! ')}