उत्तराखंड की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को उत्तराखंड खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा इस साल महिला विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम उपविजेता रही थी एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान को हारने में अहम भूमिका निभानी वाली एकता के कोच लियाकत अली को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया।
इन दोनों के नाम पर सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है। अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल का ईनाम मिला है। एकता ने कई अन्य खिलाड़ियों को पछाड़कर खेल रत्न पुरस्कार हासिल किया।
वहीं कोच लियाकत ने अल्मोड़ा में शुरुआती दौर में एकता की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें कोचिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया। पिछले बार एकता ने अपने कोच को उचित इनाम ना देने अपर नाराजगी जताई थी।
राज्य सरकार ने इस साल के खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कारों की घोषणा करते हुए खेल पुरस्कारों के लिए पिछले एक माह से चल रही कसरत आखिरकार पूरा कर लिया है इस साल खेल रत्न के लिए 22 और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए 17 आवेदन आए थे।
निदेशालय स्तर की कमेठी ने इन पुरूस्कार के लिए शासन को 2-2 नाम भेजे थे जिसके बाद खेलमंत्री की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी ने बैठक के बाद एकता बिष्ट और लियाकत अली का इन इनाम के लिए घोषित किया गया। खेल सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख ने सोमवार देर शाम इस आशय का शासनादेश जारी किया।
आपको बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एकता बिष्ट और लियाकत अली को पुरस्कृत करेंगे। एकता को पांच लाख रुपये और लियाकत अली को तीन लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। ')}