रुद्रपुर: हल्द्वानी मार्ग पर बेलबाबा मंदिर के समीप बाइक सवार महाविद्यालय के दो छात्रें की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हुई भिड़ंत में मौत हो गयी। घटना से मृतकों के परिजनों व महाविद्यालय में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।
जानकारी के अनुसार सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो छात्र घासमंडी निवासी गोविंद जोशी और पीयूष सिंह गतरात्रि बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। मार्ग में बेलबाबा मंदिर के समीप बाइक की सामने से तीव्र गति से आते ट्रक से भिड़ंत हो गयी।
दर्दनाक : 5 दिन बाद थी शादी, लेकिन उठ गयी अर्थी, शादी की शौपिंग करने जा रही युवती चट्टान से गिरी!
इस घटना में दोनों छात्रें को गंभीर चोटें आ गयीं और उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और वह हल्द्वानी पहुंचे। छात्रें मौत से महाविद्यालय छात्र समुदाय में भी शोक की लहर दौड़ गयी है।
पूर्व छात्र नेता एवं समाजसेवी सुशील गाबा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति एवं दुखित परिवार को इस घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। ')}