चम्पावत: उत्तराखंड में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही, यहां बारिश और बर्फ़बारी के बाद कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, रविवार दोपहर चम्पावत जिले में एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों के घर में कोहराम मचा दिया। खबर के अनुसार बाराकोट विकासखंड में मिरतोली से घाट को जा रहे शव यात्रा का वाहन खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बाराकोट के मिरतोली निवासी शेर सिंह भंडारी की पत्नी खीमा देवी (65 वर्ष) की शनिवार को मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार करने गावं के करीब 25 लोग रविवार सुबह मैक्स पिकअप वाहन से रामेश्वर घाट जा रहे थे।
इसी दौरान मार्ग में लिसा डिपो के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, मौके पर कई लोगों ने कूदकर जान भी बचाई लेकिन कुछ लोग गाडी के साथ गहरी खाई में समा गए। खाई इतनी बड़ी थी कि रेश्क्यु ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, रस्सियों के सहारे घायलों का रेश्क्यु कर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। अभी भी पुलिस राहत बचाव में लगी है। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक पूरन फर्त्याल ने लोगों का हाल चाल जाना। घायलों को एसटीएच हल्द्वानी भेजने को डीएम ने लोहाघाट में हेलीकॉप्टर मंगाया है। साथ ही नैनीताल डीएम से भी इस सम्बंध में वार्ता की है।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के ज़रूरी निर्देश दे दिए गए हैं; साथ ही मृतकों की परिजनों को एक लाख रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता की घोषणा भी कर दी गई है ।
— त्रिवेंद्र सिंह रावत (@tsrawatbjp) January 27, 2019
