नैनीताल : महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं यथाः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना इत्यादि में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु फीस जमा कराये जाने का कोई प्राविधान नहीं है तथा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा सहायक प्रबन्धक/क्षेत्र प्रभारियों के माध्यम से योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने/छोटे उद्यमियों हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि जनपद के कतिपय क्षेत्रों में दलालों के द्वारा योजनाओं में आवेदन फार्म भरवाने/प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने/बैंकों से लोन पास कराने एवं सब्सिडी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से फीस की मांग की जा रही है, जो पूरी तरह गैर कानूनी है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
योजनाओं से लाभान्वित हेतु जनपद के किसी भी बेरोजगार नवयुवक/युवतियों से फार्म भरवाने/प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने/बैंक से लोन पास कराने इत्यादि के नाम पर अगर किसी व्यक्ति अथवा दलाल द्वारा फीस की मांग किये जाने पर विकास खण्ड हल्द्वानी/कोटाबाग के सहायक प्रबन्धक सुभाष चन्द्रा मो 09837378030, विकास खण्ड ओखलकाण्डा/धारी सहायक प्रबन्धक पंकज चौहान मो0 7500211001, विकास खण्ड भीमताल/रामगढ/रामनगर सहायक प्रबन्धक देवेन्द्र सिह मेहता मो0 7351203329 तथा विकास खण्ड बेतालघाट में सहायक प्रबन्धक मोहित वाल्मीकि मो0 7017251374 पर सूचना दर्ज करा सकते हैं।