उत्तराखंड में शनिवार को 66 नए मामले सामने आने कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2791 हो गई है। आज अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 7, चमोली में 2, देहरादून में 8, नैनीताल में 29, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा चंपावत, पौड़ी, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में 1-1 केस मिले हैं।
एक्टिव केस की बात करें तो प्रदेश में कुल 827 एक्टिव केस हैं। नैनीताल जिले में सबसे अधिक 148 केस हैं वहीं, देहरादून में 147 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में सबसे कम एक्टिव मामले चंपावत में हैं यहां सिर्फ 08 एक्टिव केस हैं, इसके बाद पिथौरागढ़ में सिर्फ 15 एक्टिव मरीज हैं।
प्रदेशभर में 1909 लोग बिलकुल ठीक हो चुके हैं, देहरादून में सबसे अधिक 486 लोग स्वस्थ हुए हैं। टिहरी गढ़वाल से 322 और नैनीताल में 304 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। आगे देखिए जिलेवार स्वस्थ और एक्टिव मरीजों का विवरण-

कन्टेनमेंट जोन की संख्या 112-
लगातार बढ़ रहे कन्टेनमेंट जोन की संख्या से कोरोना के खतरे का आभास साफ़ झलकता है, प्रदेश में फिलहाल 112 इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं। हरिद्वार में 69 तो देहरादून में ऋषिकेश के पांच इलाके समेत 29 इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं। इसके अलावा टिहरी में 10, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में एक इलाका कन्टेनमेंट जोन में है देखिये पूरी लिस्ट-

