मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से 29 दिसम्बर 2017 को माउंट किलीमंजारों, अफ्रीका तथा 06 मई 2018 को एलब्रस, यूरोप के पर्वतारोहण कर लौटी पर्वतारोही अमीषा चौहान ने भी शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ पर्वताराही शिवानी गुंसाई, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर(सेनि.) पीपीएस पाहवा आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्रीे ने अमीषा चौहान को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। ')}