देहरादून में बने नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बाग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आयोजित करने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट के लिए सोमवार को एक और बड़ी खुशखबरी आई। 18 साल के इंतजार के बाद सोमवार को बीसीसीआई ने उत्तराखंड को रणजी क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है। बीसीसीआई ने सोमवार को दिल्ली में इसकी घोषणा की। सीओए विनोद राय ने बताया आम सहमति के लिए बीसीसीआई नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
प्रदेश क्रिकेट के उन्नयन हेतु किये गए निरंतर प्रयासों से उत्तराखण्ड में 18 वर्षों के पश्चात्, आज दिल्ली में हुई बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार बी.सी.सी.आई. ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों के मतभेदों को खत्म कर क्रिकेट कमेटी के गठन की अनुमति प्रदान कर दी है। कमेटी का नाम “उत्तराखंड क्रिकेट कंसेस कमेटी” रखा गया है। साथ ही बी.सी.सी.आई. ने उत्तराखंड को रणजी खेलने के लिए भी मान्यता प्रदान कर दी है।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अब उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों को अपने राज्य की पहचान मिलेगी। यह क्रिकेट जगत में उत्तराखण्ड के लिए ऐतिहासिक दिन है। उत्तराखण्ड में क्रिकेट खिलाडियों के उज्जवल भविष्य एवं प्रदेश क्रिकेट कमेटी के समर्थन व मान्यता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, खेल मंत्री अरविंद पांडे जी बी.सी.सी.आई. के चेयरमैन श्री विनोद राय जी तथा आई.पी.एल. के चेयरमैन श्री राजीव शुक्ला जी का सह्रदय धन्यवाद एवं हार्दिक आभार।
लंबे समय से उत्तराखंड क्रिकेट में अंदरुनी विवाद के कारण राज्य को बीसीसीआई से रणजी खेलने का दर्जा नहीं मिल पा रहा था। अब सभी विरोधी गुटों के बीच आम सहमति बनने के बाद बीसीसीआई ने ये निर्णय लिया है। बीसीसीआई द्वारा गठित नौ सदस्यीय कमेटी में छह राज्य संघाें के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक सदस्य उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से कमेटी में रहेगा। दो सदस्य बीसीसीआई के भी इस कमेटी में शामिल किए गए हैं। प्रोफेसर रतनाकर शेट्टी बीसीसीआई की तरफ से कमेटी में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि समिति एक साल तक के लिए काम करेगी। इस कमेटी का काम बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त राज्य संघ का गठन करना होगा। रणजी ट्रॉफी खेलने वाले राज्यों की संख्या 36 से ज्यादा नहीं हो सकती है। बीसीसीआई के इस फैसले पर उत्तरखंड सरकार ने भी खुशी जताई। राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, ” हमने इसके लिए प्रयास किया। इसके लिए हमने बीसीसीआई के साथ करीब नौ बैठकें की।
')}