बागेश्वर पुलिस ने गाली-गलौज व मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एक पीड़ित व्यक्ति पवन कुमार निवासी ग्राम-गुरना द्वारा थाना कांडा में एक तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि गुरना निवासी संदीप सिंह नगरकोटी ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शांति भंग करने आपराधिक धमकी की धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह नगरकोटी को उनके गांव गुरना से गिरफ्तार कर कर लिया। आज उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
गाली-गलौज व मारपीट करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Leave a Comment
Leave a Comment