देहरादून पुलिस के हवाले इस चीज लग गयी है जिसके बाद अब एटीएम क्लोनिंग के मास्टर माइंड तक पहुँचने का रास्ता और भी करीब हो गया है। हालाँकि अभी इस वारदात में सामिल 3 मुख्य आरोपी फरार हैं। लेकिन मुख्य सरगना रामबीर की प्रेमिका अनिल कुमारी को पुलिस द्वारा रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नगदी के अलावा क्लोनिंग किए कार्ड आदि कागजात बरामद हुए हैं।
अनिल कुमारी रामबीर के साथ इस धंधे में उसे सहयोग करती थी सुराख मिलने के बाद पुलिस ने अनिल कुमारी निवासी गुहाना सोनीपत को रोहतक के तीन सेक्टर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो लाख 32 हजार की नगदी के अलावा चार क्लोन कार्ड, रामबीर की दो चेक बुक, घटना में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार के कागजात, रामबीर की शर्ट और टोपी बरामद हुई है।
इसके अलावा जमीन खरीदने को दी गई 15 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि भी बरामद हुई है। इसकी यह प्रेमिका इसके साथ इस धंधे में पिछले दो साल से लगी थी पुलिस के मुताबित अब तक कुल 52 लाख 32 हजार की रकम अफरादियों से वसूल की जा चुकी है जबकि देहरादून वाशियों को कुल करीब 30 लाख की चपत लगी थी।
')}