उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया, पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए एमरजेंसी लैंडिंग करा दी । इंजीनियर को हल्की चोटें आई हैं। खबर के अनुसार आज दोपहर बाद हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था।
जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा, तो नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार सामने आने पर पायलट ने समतल मैदान नहीं होने के कारण नदी के किनारे पत्थरों पर ही लैंडिंग करा दी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आपदा राहत कार्य के दौरान हेरीटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो हो गया था, बागीचों से सेब की पेटियां मुख्य मार्ग तक सामान पहुंचाने के लिए लगाई गई ट्रॉली की तारों में हेलीकॉप्टर के उलझने से यह हादसा हुआ। इसमें सवार पायलट, को-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद समूचे आपदा प्रभावित इलाकों में फिलहाल हेली रेस्क्यू पर रोक दिया गया था।
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}