इस साल बदरीनाथ के सफर में यात्रियों को सड़क के आसपास हिमखंड नजर आ सकते हैं। 30 अप्रेल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं ऐसे में यहां धाम में भारी बर्फ जमीं होने के चलते जहां मूलभूत व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए चुनौती बनी है, तो वहीं रडांग बैंड से आगे बद्रीनाथ तक सड़क मार्ग में कई भारी भरकम ग्लेशियर आने के चलते बीआरओ को मार्ग खोलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है, यहां माणा गांव तक अभी भी हाईवे पर बड़े-बड़े हिमखंड पसरे हुए हैं। हिमखंडों को काटकर हाईवे सुचारु किया जा रहा है।
बदरीनाथ धाम में परिक्रमा स्थल पर चारों और लगभग 20 फ़ीट बर्फ पड़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल बदरीनाथ धाम सड़क पर श्रद्धालुओं को बड़े-बड़े हिमखंड आकर्षित कर सकते हैं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फ़बारी से शीतलहर लौटेगी, बदरीनाथ धाम में अगर फिर से बर्फ पड़ती है तो वह धाम में चल रहे यात्रा व्यवस्थाओं के कार्य को प्रभावित करेगी इस तरह कम समय में मार्ग दुरुस्त करने समेत यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन सकता है।