- नदीगांव बागेश्वर गोमती पुल के समीप एक 6 वर्षीय बालिका को बाघ उठा ले गया
- लोगों के शोरगुल करने पर बाघ खेत मैं छोड़कर भाग गया, बच्ची की मौत हो गयी
- पिछले कई महीने से चौक बाजार निकट गोलू मंदिर के पास बाघ लगा रहा था गस्त
- जानकारी के बाद भी सोया रहा प्रशासन
बागेश्वर: बीती रात्रि बागेश्वर में 6 वर्षीय बच्ची को गुलदार द्वारा उठा जाने के मामले में शीघ्र कार्यवाही न करने पर भाजपा विधायक चंदन राम दास ने इस्तीफे की धमकी दे डाली, हालांकि बाद में संसदीय कार्यमंत्री के आश्वासन पर उन्होंने अपनी धमकी वापस ले ली। सदन में बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने कहा कि उनकी विधानसभा में गुलदार लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है, पूर्व में गुलदार तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका है, और बीती रात्रि एक 6 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया, जिसके विरोध में बागेश्वर बाजार बंद है। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर वन विभाग ने गुलदार नहीं पकड़ा तो एक सप्ताह बाद वह अपना इस्तीफा सौप देंगे। विधायक की धमकी से सरकार सकते में आई और संसदीय कार्यमंत्री ने आश्वाशन दिया कि जल्द गुलदार को पकड़ लिया जायेगा, तब विधायक ने धमकी वापस ली। ')}