वैसे तो बरसात के मौसम में उत्तराखंड की सड़कों का यह हाल देखने को मिलता है लेकिन आजकल शर्दियों में भारी बारिश की वजह से ग्रामीणों को एक बार फिर उसी दुश्वारियों से गुजरना पड़ रहा है। कई जगह गाड़ियों के ऊपर बोल्डर गिरने की खबरें आ रही हैं। तो कई जगह हादसों में बाल-बाल बचने जैसे वाकये। कई जगह सड़कें टूट गई हैं।
आज सुबह रुद्रप्रयाग जिले के बधाणीताल से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ बस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई, दरअसल, जिस जगह पर यह वाकया हुआ वहां पर सड़क बेहद ही खतरनाक हो चुकी है। बरसात में भूस्खलन से 30 से 40 मीटर सड़क का हिस्सा कई मीटर नीचे खिसका हुआ है। इसी खिसकी हुई सड़क पर मजबूरी में कई लोकल वाहन चालक जान की बाजी लगाकर अपनी गाड़ी निकालते हैं। विश्वनाथ बस के ड्राइवर को भी रोज इस कठिनाई से गुजरना पड़ता है।

सरकार सुनती नहीं है जन प्रतिनिधि रोज इसी सड़क से यात्रा करते हैं, इस बार लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी समस्या उठाई है। ग्रामीणों की माने तो कहीं भी कोई सुनवाई नहीं है शिकायत करके ग्रामीण थक चुके हैं। कई सालों से यहां पर सड़क सही करने की मांग की जाती रही है लेकिन सरकार की और से कभी भी ठोस कदम नहीं लिया जाता।
वहीं आज ऋषिकेश हाईवे पर नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून चोटें आई हैं। इसके अलावा यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन पर मलबा गिर गया, ऑपरेटर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। घायल ऑपरेटर को बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
')}