31 अक्टूबर प्रात 11 बजे देहरादून स्थित सेवा योजना कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इस तिथि से पहले आपको अपना नाम माडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अंकित कराना होगा। यानी मेले में प्रतिभाग करने से पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट में भी अपना पंजीकरण करवाना होगा।
इस मेले में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस मेले में आपको अपने मूल प्रमाण-पत्रों एवं उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आई.डी प्रूफ सहित उपस्थित होना होगा।
आपको बता दें कि एन.टी.टी एफ अशोक लेलैंड पंतनगर और एन.टी.टी. स्नाइडर इलैक्ट्रिक प्रा. लिमिटेड 200 पदों पर योग्यतानुसार भर्ती करेंगे।
एन टी टी स्नाइडर इलैक्ट्रिक में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं। जब्कि एन.टी.टी एफ अशोक लेलैंड पंतनगर में सभी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 18 से 21 वर्ष तक हो। याद रहे आपकी परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत या उससे जादा होनी अनिवार्य है।
अगर आपके पास ये सभी योग्यताएं हैं तो आप बिना समय गवाएं अपना नाम माडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाएं। 30 अक्टूबर को यह काम आप कर सकते हैं। ')}