विश्व की बॉडी बिल्डिंग चैंपियन बेटी देहरादून की भूमिका शर्मा को बॉलीवुड में बतौर लीड रोल में काम करने का ऑफर मिला है। जानकारी के अनुसार भूमिका ने उसे स्वीकार कर लिया है। लेकिन फिलहाल उनका सपना तो मिस यूनिवर्स और मिस ओलम्पिया बनाने का है। जिसके लिए लिए वो जी जान से जुटी हैं। और डेली खूब पसीना बहारही हैं ।
वेनिस इटली में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जितने के बाद लौटी भूमिका शर्मा को निर्देशक शेखर शिरीन द्वारा अपनी फिल्म ‘कोड यूएल’ के लिए कमांडो का रोल प्ले करने का ऑफर दिया है। उनके साथ इस फिल्म में 5 अन्य कलाकार भी लीड रोल में नजर आयेंगे फिल्म की बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन ये फिल्म मिलिट्री ऑपरेशन पर फिल्माई जाएगी।
जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में होगी भूमिका का कहना है कि फिलहाल तो उनकी नजर आने वाले 2 खिताब मिस यूनीवर्स और मिस ओलंपिया पर है। इन दोनों खिताबों को हासिल करने के बाद ही वो अपने बॉलीवुड केरियर में इंट्री करेंगी। हो सकता है अगले महीने ही वो शूटिंग के लिए अफगानिस्तान के लिए रवाना हो सकती हैं जहाँ उन्हें बॉडी बिल्डिंग में दुनिया को अपने सिक्स पैक एब्स दिखने का मौका मिलेगा ।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 9 वर्षीय बेटी ने किया वो काम दुनिया के वैज्ञानिक भी रहे हैरान, अब जाएगी पेरिस
')}