उत्तराखंड में पकड़े गए रुसी नागरिक ने अपना अनशन मंगलवार को तोड़ दिया है। डॉक्टर्स के आग्रह पर उसने मंगलवार सुबह नास्ता किया और फिर दिन में खाना भी खाया। अस्पताल में उसे सूप और फल भी दिए गए अब उसके स्वस्थ्य में सुधार हो रहा है रुसी नागरिक ने अस्पताल में योग भी किया।
रुसी नागरिक सग्वेर्ज रज्जाजेव ने टिहरी जेल से ही भारत में ही शरण लेने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। खाना त्याग देने के बाद उसके स्वस्थ्य में गिरावट आने लगी । उसकी बिगडती हालत को देखते हुए उसे टिहरी के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स ओर फिर सोमवार को दून हॉस्पिटल रेफर किया गया।
यहाँ के वरिष्ट फिजिशियन डॉ. केसी पन्त ने बताया कि रुसी नागरिक के एक्सरे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किये गए डॉक्टर्स ने कहा कि सभी रिपोर्ट नार्मल हैं और खून की जांच भी की जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार को रुसी नागरिक को छुट्टी दे दी जाएगी अभी तक भी रूस की और से इस नागरिक के बारे में कोई बात स्पष्ट नहीं हो पायी है। लिहाजा उसे भारत में शरण मिल सकती है लेकिन उसपे शासन की पूरी निगाह रहेगी।
यह भी पढ़ें- विडियो होनहार युवा ने सरकार से लगाई गुहार ‘बचा लो हमारा पहाड़’ सरकार को दिखाया पहाड़ का सच
')}