उधमसिंह नगर : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अपनी कार्यवाही में 2.50 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाईयां बरामद की हैं। बता दें कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों मद्देनजर आचार संहिता लागू है। ऐसे में पुलिस को जानकारी मिली कि बाबरखेड़ा (शाहगंज) में एक घर में कुछ अवैध गतिविधि चल रही है। इसके बाद उधमसिंहनगर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो पता लगा कि घर में नकली दवाईयों की फैक्ट्री चल रही है।
पुलिस ने छापेमारी की तो मौके पर 10 लोग पाए गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर को मौके पर बुलवाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर नकली दवाओं का खुलासा हो गया अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में भी जनपद हरिद्वार में यह काम करने के जुर्म में जेल गया है। पुलिस टीम ने सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे मे लेकर पूरे मकान को सील कर दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।