रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल तारा बहादुर कार्की ने कहा कि अपने 28 से 31 मार्च की यात्रा के दौरान भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाल सेना के जनरल पद की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति विद्या देवी 29 मार्च को जनरल रावत को नेपाली सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित करेंगी। यह सम्मान भारत के नेपाल के साथ लंबे समय से और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उनके ‘प्रशंसनीय सैन्य कौशल और अतुलनीय योगदान’ के लिए दिया जाएगा।
जनरल रावत नेपाली सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र छेत्री के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सैन्य संबंधों और सहयोग के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे। रावत प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड और रक्षामंत्री बाल कृष्ण खंड से मुलाकात करेंगे और पोखरा भी जाएंगे। पोखरा में भारत का सबसे बड़ा पेंशन कैंप स्थित है।
')}