भारी बारिश और बर्फ़बारी से पूरा उत्तराखंड शीतलहर चपेट में है। भारी बर्फबारी से पहाड़ से मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। देहरादून-हरिद्वार में पहाड़ों से ज्यादा ठण्ड का प्रकोप दिखा। पहाड़ों में भारी बर्फ़बारी से कई सड़कमार्ग बंद हो गए हैं, आज रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में कक्षा 1 से 12 तक प्राईवेट और सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रहे।
वहीं कल यानी शनिवार को भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली में प्रशासन ने सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार सुबह नैनीताल, धनोल्टी, औली और चकराता में बर्फबारी से और भी ठंड बढ़ गई। वहीं सुबह हुई बर्फबारी के बाद से ही औली, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद हो गए हैं। कई जगह भारी बर्फ़बारी से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
