BRO की टीम ने 24 घण्टे के अन्दर बदरीनाथ राज्यमार्ग पर आए मलवे को हटाकर रास्ते को गाड़ियों के आने जाने लायक बता दिया । शुक्रवार को जोशीमठ के निकट चट्टान टूटकर सड़क पर गिर गई थी जिसके बदरीनाथ यात्रा को रोक दिया गया था करीब 15 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
शुक्रवार को बदरीनाथ यात्रा के लिऐ जा रहे लोग ओर बदरीनाथ के दर्शन करके घर वापसी करने वाले यात्रियों के लिऐ कई तरीके से रूकने के इन्तजाम किऐ गये थे । आज सुबह ओर दोपहर मे अफसरों ओर सामाजिक संगठनो द्वारा विभिन्न जगहों पर लंगर लगाकर यात्रियों को खुश किया गया। वहीं कई यात्रियों ने दूसरे मार्गो तथा पैदल चलकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया । BRO की टीम द्वारा इस कार्य को जल्दी से पूरा करने पर प्रशासन ने खुशी जताई है। मलवे से सड़क को कम नुकसान पहुंचा जिसकी वजह से यातायात को जल्दी सुचारू रूप से शुरू किया जा सका है।
')}